- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- एशिया की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में सस्ता हुआ प्याज,
एशिया की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में सस्ता हुआ प्याज,
प्याज के सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में प्याज का दाम घटने लगा है. ऐसे में उम्मीद है कि उपभोक्ताओं महंगे प्याज से जल्द ही राहत मिलेगी. एशिया की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में 26 अक्टूबर को इसका न्यूनतम रेट 851 और अधिकतम 3231 रुपये पर आ गया. जबकि मॉडल प्राइस 2750 रुपये प्रति क्विंटल रहा. बताया जा रहा है कि व्यापारियों के यहां ताबड़तोड़ पड़े आयकर विभाग के छापों की वजह से ऐसा हुआ है. जो भी कारण हों लेकिन इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद जगी है. इस समय रिटेल में प्याज का दाम कई जगहों पर 60 रुपये किलो तक पहुंच गया था.
उधर, पिंपलगांव मार्केट में मंगलवार 26 अक्टूबर को प्याज का न्यूनतम दाम 1500, अधिकतम 3581 एवं मॉडल प्राइस 2851 रुपये प्रति क्विंटल रहा. इसी प्रकार विंचूर में न्यूनतम 1000, अधिकतम 3201 एवं मॉडल प्राइस 2750 रुपये रहा. जबकि निफाड में प्याज का मॉडल प्राइस 2750 रुपये क्विंटल रहा. यहां न्यूनतम दाम 1100 जबकि अधिकतम 3060 रुपये क्विंटल था. देश के कुल प्याज उत्पादन में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी लगभग 40 फीसदी है. यहां के नासिक जिले के लासलगांव में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है.
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS