पेगासस जासूसी मामले में स्वतंत्र जांच की मांग पर फैसला आज

feature-top
पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए देश के जर्नलिस्ट, एक्टिविस्ट, नेताओं और कई प्रमुख लोगों की कथित जासूसी के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ये फैसला सुनाएगी। बुधवार सुबह 10.30 बजे यह निर्णय सुनाया जाएगा। इस बेंच में CJI एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली शामिल हैं। पेगासस कांड की जांच को लेकर 12 याचिकाएं दायर की गई थीं। केंद्र सरकार ने जनहित और राष्ट्र की सुरक्षा का हवाला देते हुए इस केस में विस्तृत हलफनामा दाखिल करने से इनकार किया था।
feature-top