खबर का असर : समअपमेल में प्रकाशित खबर के बाद मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में हुक्का बार पर लगाया पूर्ण प्रतिबंद

पहले फरवरी 2020 मे ‘कैबिनेट’ ने लगाई थी समअप मेल की खबर पर मुहर

feature-top

रायपुर। समअपमेल में प्रकाशित खबर के बाद मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंद लगवा दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूबे के सभी जिलों के एसपी और आईजी की बैठक ली थी. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हो. सीएम बघेल ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। पुलिस अधीक्षक करें कड़ी कार्रवाई

सीएम बघेल ने साफ कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने चाहिए। सीएम ने कहा ये भी कहा कि गांजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने देना चाहिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए थे जरूरी टिप्स

आईजी एसपी कांफ्रेस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसपी और कलेक्टर के बीच तालमेल बिठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी महीने में 4-5 बार साथ में दौरा करें. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के बीच परस्पर समन्वय जरूरी है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद आईजी आई एक्शन में 

प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह से बैन कर दिया जाए। रात होते ही रायपुर की पुलिस इस निर्देश पर एक्शन में नजर आई। तेलीबांधा इलाके में चार हुक्का बार पर पुलिस ने छापे मारे, सैकड़ों हुक्का रात भर में जब्त किए गए और बार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

तेलीबांधा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक हाफ एंड हाफ कैफे, वाइट अर्थ कैफे, मिनिस्ट्री कैफे और स्काई लाऊँज जैसे कैफे में पुलिस ने दबिश दी। यहां पर हुक्का पीने के तमाम बंदोबस्त थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। इन जगहों पर पहुंचे युवक-युवतियों से भी पुलिस ने कड़े लफ्जो में कह दिया कि दोबारा यह नजर न आएं। हुक्का बार संचालकों को भी कहा गया है कि अपने संस्थानों में अब हुक्का ना परोसें। पुलिस की यह कार्रवाई अभी भी जारी है।


feature-top
feature-top