यूपी में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए प्रियंका का ट्रंप कार्ड, 46 फीसदी महिला वोट पर नजर

feature-top

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने महिलाओं को लेकर एक ट्रंप कार्ड खेला है. उन्होंने लखनऊ में ऐलान किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देंगी. प्रियंका के इस ऐलान से दूसरे दलों में बेचैनी जरूर बढ़ी है. वहीं प्रियंका ने इस ट्रंप कार्ड के जरिए 6.67 करोड़ महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश है.आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का 403 विधानसभा सीटों में से 160 पर महिला प्रत्याशियों को चुनाव में उतारने का ऐलान, एक बड़ा सियासी दांव है. हालांकि प्रियंका गांधी का चुनाव को बड़ा सियासी दाव खेला है.

 17वीं लोकसभा में बीजेपी की 40 महिला सांसद हैं, तृणमूल कांग्रेस की 9 सांसद हैं. कांग्रेस की 6 सासंद हैं. बीजेडी की 4, वाईएसआर की 4, इसके अलावा दो दलों की 2-2 महिलाएं और करीब 9 दलों की 1-1 महिला सांसद संसद पहुंची हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो कांग्रेस में महिलाओ की संख्या काफ़ी कम है. वहीं दूसरी तरफ यूपी चुनाव को लेकर प्रियंका महिला कार्ड खेल रही हैं.


feature-top