महिला उम्मीदवारों को लेकर सपा-बसपा का रुख

feature-top
उत्तर प्रदेश में महिलाओं को लेकर सपा भी पीछे नहीं है. सपा शासनकाल में महिलाओं के लिए कन्या विद्याधन महिला सुरक्षा हेल्पलाइन शुरू की गई, लेकिन अब अलग से महिलाओं के लिए कोई बात नहीं होती है. जबकि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया तो खुद एक महिला है. उसके बावजूद भी बसपा शासनकाल में चाहे महिलाओं को टिकट देने की बात हो या महिलाओं से जुड़ा हुआ कोई फैसला भी ना हुआ. लेकिन अब कांग्रेस के 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देने के ऐलान के बाद दोनों ही दलों में सबसे ज्यादा बेचैनी बढ़ी है. क्योंकि प्रदेश में महिला वोट बैंक की हिस्सेदारी 46 फीसदी है.
feature-top