रूस में बढ़ रहे कोरोना के मामले, देश में लगा आंशिक लॉकडाउन

feature-top

रूस में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

बीते दिन से देश में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

रूस में पहली बार कोरोना संक्रमण के चालीस हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना से लगातार तीसरे दिन 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनज़र कड़ी पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. देश में केवल आवश्यक चीज़ों की दुकानों को खुला रखने की इजाज़त है.

शनिवार से रूस भर के श्रमिकों को नौ दिनों तक पेड छुट्टी दी जा रही है.

रूस में तीन में से केवल एक ही शख़्स का पूरा टीकाकरण हुआ है.

यूरोस्लाव आशिख़्मिन मॉस्को में हृदय रोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने मीडीया को बताया कि "रूस वायरस के संक्रमण को बढ़ाने वाली दो समस्या से जूझ रहा था, जिनमें से एक थी इसे लेकर फैलती ग़लत जानकारी."

"सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रूस के लोगों को टीकाकरण में यक़ीन नहीं है. संक्रमण के फैलने का दूसरा कारण वायरस के डेल्टा वेरिएंट है, जिससे कई बच्चे संक्रमित हो गए और ये अब ये बुजुर्गों में फैल गया है."


feature-top