किसान आंदोलन से अपने घर जा रही तीन महिला किसानों की सड़क हादसे में मौत

feature-top

ये बुज़ुर्ग महिला किसान सड़क के पर बैठी थीं जहां ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई.

ये सभी महिला किसान पंजाब के मानसा ज़िले की रहने वाली थीं और किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए होने वाले रोटेशन के तहत घर लौट रही थीं.

इस हादसे के एक चश्मदीद हरबीर सिंह ने बताया, "दुर्घटना के बाद ट्रक चालक हादसे की जगह से भाग गया. दो मौत मौक़े पर ही हो गई और एक की मौत अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में हो गई."

किसान नेता हरदेव सिंह ने मीडीया से कहा, "मैं सुबह साढ़े पांच बजे उठा तो देखा कि ये महिलाएं मदद के लिए गुहार लगा रहीं थीं लेकिन कोई नहीं रुका. मैं ऊपर की ओर दौड़ा और अपनी साइकिल लेकर आया. जब मैं यहां आया तो देखा कि दो महिलाएं की मौत हो चुकी थी और दो घायल थीं. "हम उन्हें ऑटो से अस्पताल ले गए थे, जिनमें से एक की मौत रास्ते में हो गई."

बहादुरगढ़ के एसएचओ नर सिंह के मुताबिक़, हादसा सुबह 5:45 बजे हुआ जब महिलाएं झज्जर रोड पर डिवाइडर पर बैठी थीं.

ये महिलाएं मानसा जाने के लिए बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहीं थीं.🙏 मृतकों की पहचान छिंदर कौर, अमरजीत कौर और गुरमेल कौर के रूप में हुई है.


feature-top