क्या है अग्नि-5 मिसाइल?

feature-top

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ़ से जारी बयान के मुताबिक ये एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है जो पांच हज़ार किलोमीटर दूर अपने लक्ष्य को कामयाबी से भेद सकती है.

यानी इस मिसाइल की रेंज में लगभग पूरा चीन, अफ़्रीका और यूरोप के कुछ हिस्से आ जाएंगे.

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षण पचास हज़ार किलो की ये मिसाइल 1500 किलो के हथियार ले जा सकती है.

यानी ये भारत की सबसे शक्तिशाली मिसाइलों में से एक है.

चीन भेज रहा है एलएसी पर और सैनिक, असलहे, मिसाइल

परमाणु युद्ध की संभावना बढ़ा रहे ये हथियार


feature-top