बोरिस जॉनसन ने दिया जेम्स बॉण्ड का हवाला, कहा-थमने वाली है घड़ी

feature-top

ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने COP 26 में शामिल होने के लिए ग्लासगो पहुंचे सभी विश्व नेताओं का स्वागत करते हुए उनकी तुलना जेम्स बॉण्ड से की.

 उन्होंने कहा कि बॉण्ड फिल्मों में अक्सर हीरो दुनिया ख़त्म करने पर आमादा ताकतों को रोकने के लिए जूझता है.

इसके बाद उन्होंने कहा, “ट्रैजिडी ये है कि ये कोई फ़िल्म नहीं है...प्रलय लाने वाली ये मशीन एक हक़ीकत है.”

उन्होंने कहा कि वैश्विक तापमान में सिर्फ दो डिग्री की बढ़त खाद्य आपूर्ति को ख़तरे में डाल सकती है, तीन डिग्री की बढ़त जंगलों में आग और चक्रवाती तूफानों की घटनाओं में बढ़ोतरी कर सकती. चार डिग्री की बढ़त में हम शहरों से हाथ धोना पड़ सकता है.

उन्होंने कहा, “हम इसे रोकने की दिशा में कार्रवाई करने में जितनी देर करेंगे, हालात उतने ही बदतर होते जाएंगे. और हम आख़िर में तबाही की वजह से कार्रवाई करने के लिए विवश हो जाएंगे.”

उन्होंने ये भी कहा कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर कार्रवाई करने में हम पहले ही काफ़ी पिछड़ चुके हैं, कुछ वक़्त शेष है और हमें अब कार्रवाई करने की ज़रूरत है.


feature-top