बाइडन बोले, हममें से कोई भी उन बुरे हालातों से अपने आपको नहीं बचा पाएगा.

feature-top

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सीओपी26 में कहा है कि “हममें से कोई भी उन बुरे हालातों से अपने आपको नहीं बचा पाएगा, अगर हम इस मौके का फायदा नहीं उठा सके."

बाइडन ने कहा है कि ये एक बेहद अहम दशक है और अमेरिका 2030 तक अपने कार्बन उत्सर्जन में एक गीगा-टन से भी ज़्यादा की कमी लाएगा.

लेकिन अमेरिका के सामने एक बड़ी ज़िम्मेदारी है क्योंकि इस समय दुनिया में सिर्फ चीन अमेरिका से ज़्यादा कार्बन का उत्सर्जन करता है.

साल 2019 में अमेरिका ने 5,107 मेगाटन कार्बन का उत्सर्जन किया था.

ऐतिहासिक रूप से भी अमेरिका कार्बन उत्सर्जन के लिए सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार रहा है.

अवर वर्ल्ड इन डाटा से मिले आंकड़ों के मुताबिक़, अमेरिका ने 1750 के बाद से 410 अरब टन कार्बन का उत्सर्जन किया है जो कि चीन द्वारा उत्सर्जित कार्बन से दोगुना है.


feature-top