कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को याद आया एक ख़त्म हो चुका कस्बा

feature-top

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ग्लासगो में जारी सीओपी26 सम्मेलन में एक कनाडाई कस्बे की कहानी सुनाते हुए जलवायु परिवर्तन के ख़तरों की ओर ध्यान खींचा.

उन्होंने कहा, “कनाडा में एक कस्बा था जिसका नाम लिटन था. मैं कह रहा हूं कि ‘एक कस्बा था’ क्योंकि बीती 30 जून को ये कस्बा जलकर खाक हो गया. इससे पहले तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था. ये हमारे देश में दर्ज किया गया सबसे ज़्यादा तापमान था

कनाडा शेष दुनिया के मुकाबले औसतन दोगुनी दर से गर्म हो रहा है. और हमारा उत्तरी हिस्सा तीन गुनी दर से गर्म हो रहा है. इसमें विज्ञान बिल्कुल स्पष्ट है. हमें और ज़्यादा और जल्दी करना चाहिए.”


feature-top