याहू ने की घोषणा, चीन से समेटेगी अपना कारोबार

feature-top

इंटरनेट की दुनिया में कुछ सबसे बड़ी और पुरानी कंपनियों में शुमार याहू ने चीन में अपना कारोबार समेटने की घोषणा की है.

कंपनी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि 1 नवंबर से चीन में याहू की सेवाएं इस्तेमाल नहीं की जा सकेंगी.

याहू ने बताया है कि “लगातार बढ़ती व्यापारिक और कानूनी चुनौतियों” की वजह से उसने ये कदम उठाया है.

बयान में ये भी बताया गया है कि “याहू अपने उपयोगकर्ताओं, एवं मुक्त तथा खुले इंटरनेट के प्रति समर्पित है. हम अपने उपयोगकर्ताओं का उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.”

पिछले कुछ हफ़्तों में याहू ऐसी दूसरी अमेरिकी टेक कंपनी है जिसने चीन में अपनी गतिविधियां कम की हैं.

इससे पहले माइक्रोसॉफ़्ट की प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्ड-इन ने कहा था कि वह चीन में अपनी साइट का संचालन बंद करके उसे एक जॉब बोर्ड की शक्ल देगी.

याहू ने इससे पहले भी चीन में अपनी गतिविधियों में कमी की थी. साल 2015 में याहू ने अपने बीजिंग कार्यालय को बंद कर दिया था.

फिलहाल, याहू का चीन से बाहर जाना प्रतीकात्मक है क्योंकि इसकी कुछ सेवाएं जैसे कि याहू वेब पोर्टल चीन में प्रतिबंधित है.


feature-top