सफलता: सलोनी ने नीट में हासिल की 22वीं रैंक, बचपन में टीवी पर डॉक्टर्स को सर्जरी करते देखा तो तय किया था डॉक्टर बनना है

feature-top
मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली सलोनी का परिवार अब हरियाणा के हिसार शहर में अर्बन एस्टेट 2 में रहता है, सलोनी ने नीट में 720 में से 711 अंक हासिल कर हरियाणा प्रदेश में टॉप में स्थान हासिल किया और ऑल इंडिया स्तर पर लड़कियों की श्रेणी मे तीसरा स्थान है। वहीं झज्जर की खुशबू ने ऑल इंडिया 60वीं रैंक व छात्राओं में 19 वीं रैंक हासिल की है।
feature-top