दाम घटाने के लिए केंद्र सरकार ने बफर स्टॉक से जारी किया 1.11 लाख टन प्याज

feature-top

केंद्र सरकार ने बताया है कि देश भर के प्रमुख बाजारों में उसके बफर स्टॉक से 2 नवंबर तक 1.11 लाख टन प्याज जारी किया गया है. इससे खुदरा कीमतों में 5 से 12 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है.

 केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि प्याज को दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, चंडीगढ़, कोच्चि और रायपुर जैसे प्रमुख बाजारों में जारी किया गया. इसके साथ ही, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के स्थानीय बाजारों में भी प्याज उतारा गया है.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, "बफर स्टॉक के जरिए प्याज के दाम स्थिर किए जा रहे हैं. इसके दाम कम करने के केंद्र सरकार के प्रयासों के परिणाम अब सामने आ रहे हैं."

मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने प्याज के दाम घटाने और भंडारण के कम से कम नुक़सान के लिए फर्स्ट-इन-फर्स्ट-आउट (फीफो) सिद्धांत पर बफर स्टॉक से प्याज निकाला जा रहा है. इसके अलावा गोदामों से सभी राज्यों को महज 21 रुपये प्रति किलो की कीमत पर प्याज दिया जा रहा है.


feature-top