टी-20 वर्ल्ड कप के अहम मुक़ाबले में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 66 रन से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है

feature-top

. भारत अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपने मैच हार चुका था. ऐसे में ये मैच जीतना भारत के लिए बेहद अहम था.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे और अफ़ग़ानिस्तान को 211 रनों का लक्ष्य दिया था.

भारत सुपर-12 मुक़ाबले क ग्रुप-2 में हैं. इस ग्रुप से पाकिस्तान पहले ही सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर चुका है.

भारत को आगे स्कॉटलैंड और नामीबिया से भिड़ना है. यदि भारत इन टीमों के ख़िलाफ़ बेहतर रन रेट से जीतेगा तो भारत की सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है.

इसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट खोकर 144 रन ही बना सका.


feature-top