अर्दोआन की सेहत पर उठाए सवाल, 30 लोगों के ख़िलाफ़ जांच शुरू

feature-top

तुर्की में उन 30 लोगों के ख़िलाफ़ जांच शुरू की गई है जिन्होंने राष्ट्रपति रेचेप तैय्येप अर्दोआन की सेहत से जुड़े ट्वीट किए थे. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने ट्विटर पर राष्ट्रपति के बारे में भ्रामक सामग्री ट्वीट की और उनके लिए जिस हैशटैग का इस्तेमाल किया गया उसका अर्थ होता है 'मृत'.

राष्ट्रपति अर्दोआन की सेहत को लेकर कयासों के बीच ये हैशटैग तुर्की में ट्रेंड हो गया. वहीं राष्ट्रपति से जुड़े लोगों ने इन जानकारियों को भ्रामक बताते हुए उनकी तस्वीरें पोस्ट कीं.

वहीं सरकार के आलोचक विपक्षी नेता अर्दोआन की सेहत को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. राष्ट्रपति अर्दोआन की सेहत को लेकर भ्रामक अफ़वाहें सालों से फैलती रही हैं.

साल 2011 में अर्दोआन की छोटी आंत की सर्जरी की गई थी. 67 साल के अर्दोआन तब से कई बार अधिकारिक तौर पर ये कह चुके हैं कि वो कैंसर से संक्रमित नहीं हैं.


feature-top