ब्रिटेन ने कोरोना के इलाज के लिए खाई जाने वाली पहली दवा को मंज़ूरी दी

feature-top

ब्रिटेन दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने कोरोना की रोकथाम के लिए खाई जाने वाली गोली को मंज़ूरी दे दी है. अमेरिका की दवा कंपनी मर्क और रिजबैक बायोथेरापैटिक्स के साझा प्रयास में विकसित की गई गोली को ब्रिटेन ने मंज़ूरी दे दी है.

ब्रिटेन के मेडिसन और हेल्थकेयर उत्पादों के नियामक प्राधिकरण एमएचआरए ने मोलनूपीरावीर नाम की इस दवा को क्लिनिकल डाटा के आधा पर मंज़ूरी दी है. इस गोली को कोविड संक्रमण दिखने और कोरोना संक्रमित होने के पांच दिनों के भीतर खाया जा सकेगा.

ये दुनिया में खाई जाने वाली पेहली दवा है जिसे कोरोना के लिए इस्तेमाल की मंज़ूरी मिली है. वहीं अमेरिका में अधिकारी इसी महीने ये तय करेंगे कि इस दवा को मंज़ूरी दी जाए या नहीं.


feature-top