प्रदूषण की चादर में ढकी चीन की राजधानी बीजिंग, कुछ हाईवे बंद

feature-top

चीन की राजधानी बीजिंग में प्रदूषण के कारण दो सौ मीटर से आगे देखना नामुमकिन हो गया है. इस वजह से कुछ हाईवे बंद करने पड़े हैं.

मीडीया के अनुसार ये शहर में सर्दियों का पहला प्रदूषण एलर्ट है. अब यहां आउटडोर निर्माण कार्य, खुले में फ़ैक्टरी के काम और स्कूलों की आउटडोर एक्टिविटी बंद हो जाएगी.

 शहर की कई गगनचुंबी इमारतों का ऊपरी हिस्सा प्रदूषण के धुएं में ग़ायब हो गया है.

 बीजिंग-तिजियांग-हेबेई की औद्योगिक बेल्ट में सर्दियों में प्रदूषण की गंभीर समस्या रहती है, ख़ासकर उन दिनों में जब हवाएं न चल रही हों.

उम्मीद है कि अगले दो दिनों में आने वाली हवाएं इस धुएं से बीजिंग के निजात दिलाएंगी.

चीन ने प्रदूषण के विरुद्ध एक अभियान चलाया है. सितंबर में सरकार ने कहा था कि इस वर्ष देश के 64 औद्योगिक शहरों में ये अभियान चल रहा है.

चीन में चार फ़रवरी से बीस फ़रवरी तक विंटर ओलंपिक का आयोजन होगा. ये आयोजन बीजिंग के नज़दीक स्थित एक शहर झांगजियाकू में होगा.


feature-top