राजस्थान के SMS अस्पताल में 620 डेंगू रोगियों में से 50 की मौत

feature-top
राजस्थान में डेंगू बेकाबू हो चला है। यहां मरीजों का आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच गया है। यही रफ्तार रही तो कुछ दिन में डेंगू मरीज दो साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इससे पहले 2019 में सबसे ज्यादा 13706 रोगी मिले थे, इस साल का आंकड़ा 13,007 पहुंच चुका है। मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, अब तक प्रदेश में 30 मौतें हुई हैं, लेकिन सच यह है कि SMS अस्पताल में ही डेंगू से अब तक 620 में से 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।
feature-top