संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी, अफ़ग़ानिस्तान में हैं 'नरक जैसे हालात'

feature-top

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में लाखों लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं और ये देश तेजी से दुनिया के सबसे भयानक मानवीय संकट की ओर बढ़ रहा है.

संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के तमाम नेताओं से कहा है कि इस संकट के निवारण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए.

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के प्रमुख डेविड बीज़ली ने मीडिया से बात करते हुए अफ़ग़ानिस्तान के मौजूदा हालातों और आने वाले दिनों के ख़तरों को बयां किया.

उन्होंने कहा, “हालात उतने बुरे हैं जितने बुरे हालातों की आप कल्पना कर सकते हैं. हम इस समय दुनिया के सबसे भयानक मानवीय संकट को देख रहे हैं. 95 फीसदी लोगों के पास पर्याप्त खाद्य सामग्री नहीं है. और 23 फीसदी लोग भुखमरी की ओर बढ़ रहे हैं. इनमें से लगभग नब्बे लाख से ज़्यादा लोग अकाल की मार झेल रहे हैं. और सर्दियां आती जा रही हैं. हम इस समय सूखे से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में आने वाले छह महीने काफ़ी ख़तरनाक साबित होने वाले हैं. ये जगह हमारी दुनिया में नरकीय हालातों का सामना करने जा रही है.”

वीज़ली दुनिया भर के नेताओं और अरबपतियों से अपील करके अफ़ग़ानिस्तान के लिए मदद की गुहार लगाना चाहते हैं.


feature-top