रोहित शर्मा टी-20 टीम के कप्तान, 16 खिलाड़ियों का एलान - कौन अन्दर और कौन बाहर...

feature-top

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 17 नवंबर से शुरू हो रही ट्वेंटी-20 सिरीज़ के लिए टीम का एलान कर दिया गया है.

बीसीसीआई के मुताबिक सेलेक्टर्स ने टीम की कमान तेज़ तर्रार ओपनर रोहित शर्मा के सुपुर्द की है. वो विराट कोहली की जगह लेंगे.

कोहली ने एलान किया था कि वो ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे.

ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हार झेलनी पड़ी थी और टीम सेमी फ़ाइनल में जगह नहीं बना सकी.

वर्ल्ड कप टीम में शामिल रहे रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सिरीज़ में मौका नहीं दिया गया है.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा के अलावा 15 अन्य खिलाड़ियों को मौका मिला है.

केएल राहुल टीम के उपकप्तान हैं. इनके अलावा रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश ख़ान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है.

सिरीज़ का पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में, दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में और तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा.

 


feature-top