क्लाइमेट चेंज से पीड़ित पहली मरीज कनाडा की 70 साल की महिला

feature-top
कनाडा में 70 साल की एक महिला को क्लाइमेट चेंज से पीड़ित पहला मरीज माना जा रहा है। महिला को गर्मियों में सांस लेने में दिक्कत आई थी। डॉक्टर्स ने इस मरीज की ‘डायग्नोसिस डिटेल्स’ में क्लाइमेट चेंज शब्द का इस्तेमाल किया। इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने लिखा कि 10 साल में यह पहला मौका है, जब मुझे लगा कि इस मरीज की परेशानी और बीमारी की वजह क्लाइमेट चेंज है।
feature-top