यूजर की जेब में फटा वनप्लस का मोबाइल, तीन महीने में तीसरी घटना

feature-top
वनप्लस नॉर्ड 2 5G स्मार्टफोन एक बार फिर ब्लास्ट की वजह से सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया यूजर सुचित शर्मा ने इस फोन के फटने के बाद के कुछ फोटो शेयर किए है। इनमें डैमेज फोन के साथ जले हुए पैर की भी फोटो है। सुचित ने बताया कि ब्लास्ट के बाद स्मार्टफोन यूजर का पैर काफी जल गया है। पिछले 3 महीने में इस मॉडल के फटने का ये तीसरा मामला है।
feature-top