- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- अशोक जुनेजा होंगे छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी
अशोक जुनेजा होंगे छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी
रायपुर। अभी-अभी पुलिस महकमें से बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीएस अशोक जुनेजा अब छत्तीसगढ़ के नए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( डीजीपी ) की कमान संभालेंगे। बता दें कि आईपीएस अशोक जुनेजा 89 बैच के अधिकारी है। छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में शीर्ष लेवल पर बड़ी सर्जरी के संकेत पहले ही टीआरपी ने दे दिए थे।
वैसे, डीजीपी डीएम अवस्थी को करीब 3 साल होने वाले हैं। 19 दिसंबर 2018 को पुलिस महकमे की कमान संभाले थी। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में पुलिस महकमे की मैराथन बैठक ली थी। उस बैठक में उन्होंने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी जो ढाई साल से ज्यादा एक ही पद पर हैं उनका तबादला किया जाए।
अशोक जुनेजा 89 बैच के आईपीएस हैं। वे रायगढ़ में एडिशनल एसपी रहे। बिलासपुर में एसपी। दुर्ग और रायपुर में एसएसपी। फिर बिलासपुर और दुर्ग के आईजी भी रहे।
वे करीब तीन साल तक खुफिया चीफ रहे। पुलिस विभाग और पुलिस विभाग से संबंधित जो-जो पोस्टिंग होती है, लगभग सारी पोस्टिंग वे कर चुके हैं। मंत्रालय में गृह सचिव भी रहे। डायरेक्टर स्पोर्ट्स भी। ट्रांसपोर्ट में एडिशनल कमिश्नर भी रहे। पुलिस मुख्यालय में खुफिया के साथ सशस्त्र बल, प्रशासन, ट्रेनिंग विभाग संभाल चुके हैं। एक बचा था नक्सल ऑपरेशन। सरकार ने ये पोस्ट भी दे दिया। अभी वे डीजी नक्सल हैं। इसके अलावा जुनेजा सेंट्रल डेपुटेशन भी किए हैं। दो साल तक वे दिल्ली में नारकोटिक्स में रहे।
उसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के सिक्युरिटी प्रमुख का दायित्व भी संभाला। डीजी अशोक जुनेजा का पुलिस प्रमुख बनने के लिए पलड़ा इसलिए भी भारी है कि सरकार से उनकी नजदीकियां और विश्वास अपेक्षाकृत ज्यादा है। दुर्ग में एसएसपी और आईजी रह चुके हैं। सीएम भूपेश बघेल भी दुर्ग से हैं। जुनेजा बैलेंस अफसर हैं। पीआर भी बढ़िया है। किसी का लेवल नहीं लगने देते।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS