राहुल गांधी ने कहा हिंदू और हिंदुत्व में फ़र्क है, संबित पात्रा ने दिया ये जवाब

feature-top

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व दोनों एक चीज नहीं हैं. राहुल गांधी के इस बयान को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर प्रहार बताया है.

राहुल गांधी ने ये बातें शुक्रवार को वीडियो लिंक के ज़रिए पार्टी के प्रस्तावित 'जन जागरण अभियान' के लिए आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ये बात कहीं.

राहुल गांधी ने कहा, ''बीजेपी हिंदुत्व की बात करती है. हम कहते हैं कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फ़र्क है. क्योंकि यदि फ़र्क नहीं होता तो नाम एक ही होता. 'हिंदुत्व' को 'हिंदू' की ज़रूरत नहीं होती या 'हिंदू' को 'हिंदुत्व' की ज़रूरत नहीं होती.''

राहुल ने आगे कहा, ''सिंपल लॉजिक है कि यदि आप हिंदू हैं तो फिर हिंदुत्व की क्या ज़रूरत है? ये नए नाम की क्या ज़रूरत?''


feature-top