T20 World Cup 2021 का सेमीफाइनल हारने के बाद पाकिस्तान की टीम दुबई से रवाना होकर घर नहीं लौटी

feature-top

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. दुबई में खेले दूसरे सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया. टूर्नामेंट में सफर थमने के बाद पाक टीम ने अपना बोड़िया बिस्तर समेटकर फ्लाइट पकड़ लिया है. पर, उस फ्लाइट से वो अपने घर यानी कराची, इस्लामाबाद या लाहौर नहीं पहुंचकर ढाका पहुंच गए. बाबर आजम एंड कंपनी ढाका सेमीफाइनल की हार पर अपने घर में मचने वाले किसी बवाल के चलते नहीं बल्कि सीरीज खेलने के इरादे से पहुंची है. दरअसल, 19 नवंबर से पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा शुरू हो रहा है.

पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें 17 वही हैं, जो T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम का हिस्सा थे. एक अलग से इफ्तिकार को टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तानी टीम ने T20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया. पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम थी, जिसे ग्रुप स्टेज पर हार का सामना नहीं करना पड़ा था. इसने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार ने इसके सारे किए धरे पर पल भर में पानी फेर दिया.🙏


feature-top