अपडेट: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों की मौत

feature-top

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ज़िले में पुलिस और नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में 26 नक्सलियों की मौत हुई है.

स्थानीय एसपी अंकित गोयल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया है कि ग्यारापट्टी जंगल में हुए इस एनकाउंटर में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

इन पुलिसकर्मियों को एयर लिफ़्ट करके नागपुर के ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया, "सी-60 पुलिस कमांडो दस्ते को मिली जानकारी के आधार पर नक्सलियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे और उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की. इस कार्रवाई में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है."


feature-top
feature-top