प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की नाराज़गी के बाद केजरीवाल सरकार ने उठाए चार बड़े कदम

feature-top

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर पर सुप्रीम कोर्ट की नाराज़गी के बाद दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर एक आपात बैठक बुलाई और चार बड़े क़दमों का एलान किया.

इसमें फ़ैसला लिया गया कि अगले हफ़्ते दिल्ली के स्कूलों में ऑफ़लाइन क्लास बंद रहेंगे. दिल्ली के सरकारी कर्मचारी अगले हफ़्ते वर्क फ़्रॉम होम करेंगे.

साथ ही ये भी फ़ैसला लिया गया कि सभी निर्माण गतिविधियां बंद रहेंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर भी विचार किया गया और राज्य सरकार इसे लेकर अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखेगी.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि इसपर तुरंत नियंत्रण के लिए उपाय करने चाहिए.

चीफ़ जस्टिस ने कहा था कि हमें तत्काल नियंत्रण के उपाय चाहिए. ज़रूरत पड़ी तो 2 दिन के लॉकडाउन या कुछ और सोचें. वरना लोग कैसे रहेंगे?

 


feature-top