दिल्ली में सामने आया डेंगू से ठीक हुए मरीज में ब्लैक फंगस मिलने का दुर्लभ मामला

feature-top
दिल्ली में डेंगू से ठीक होने वाले 49 साल के मरीज के ब्लैक फंगस (म्यूकरोमाइसिस) के जानलेवा संक्रमण की चपेट में आने का दुर्लभ मामला सामने आया है। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। अस्पताल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी तालिब मोहम्मद डेंगू का शिकार हो गया था। अस्पताल में इलाज के बाद वह ठीक होकर अपने घर चला गया। लेकिन करीब 15 दिन बाद ही वह अस्पताल वापस लौटा और एक आंख से दिखाई नहीं देने की शिकायत की। अस्पताल के सीनियर ENT कंसलटेंट डॉ. सुरेश सिंह नरूका के मुताबिक, जांच के दौरान उसे म्यूकरोमाइसिस का शिकार पाया गया।
feature-top