2020 में बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम के मामले 400% बढ़े, बाल दिवस पर NCRB ने जारी किए आंकड़े

feature-top
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम के नए आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, 2019 की तुलना में 2020 में बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम के मामलों में 400% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। इसमें अधिकांश मामले बच्चों को अश्लील सामग्री के परोसे जाने की है, जिनमें बच्चों को यौन कार्यों में संलिप्त दिखाया गया है। बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम के मामलों में टॉप 5 राज्य उत्तर प्रदेश (170 मामले ), कर्नाटक (144), महाराष्ट्र (137), केरल (107) और ओडिशा (71) हैं।
feature-top