पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज PM मोदी की लैंडिंग

feature-top

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के ऐन पहले सोमवार को एक्सप्रेस वे के एयर स्ट्रिप पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. यहां से आज प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश को सौंपेंगे. 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एयरस्ट्रिप का दौरा किया और मीडिया से बातचीत में कहा यह पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों को फायदा होगा. साथ-साथ यह डबल इंजन की सरकार का गिफ्ट भी होगा. सीएम योगी ने बताया कि इस एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री के सामने एयर शो होंगे. इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे. लेकिन उसके पहले प्रधानमंत्री मोदी खुद हर्कुलस विमान से इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस के बीच बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे.


feature-top