बिरसा मुंडाः जिनकी याद में पीएम मोदी ने किया जनजातीय गौरव दिवस मनाने का एलान

feature-top

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया है.

15 नवंबर 2021 को वीडियो लिंक के ज़रिए इस संग्रहालय का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- "भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. वे स्वतंत्रता आंदोलन को तेज़ धार देने के साथ-साथ आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे. देश के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा.

प्रधानमंत्री ने साथ ही घोषणा की कि बिरसा मुंडा की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा.

 बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के ऐसे नायक रहे, जिनको जनजातीय लोग आज भी गर्व से याद करते हैं. आदिवासियों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले बिरसा मुंडा ने तब के ब्रिटिश शासन से भी लोहा लिया था.


feature-top