ED ने IREO ग्रुप के चेयरमैन ललित गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया

feature-top
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IREO ग्रुप के चेयरमैन ललित गोयल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। गोयल को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और फिर छोड़ दिया गया। ED ने आज उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था। 2010 में ललित गोयल ने 73 मिलियन अमेरिकी डॉलर अलग-अलग ट्रस्ट में ट्रॉन्सफर किए, ये पैसा निवेशकों का था. ED इस केस की जांच कर रही है।
feature-top