योगी सरकार पर गन्ना किसानों का 3895 करोड़ रुपये बकाया

feature-top

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार पर गन्ना किसानों का बकाया साल 2017 के 10661 करोड़ से घटकर 3895 करोड़ हो गया है.

उन्होंने कहा, "साल 2021-21 में गन्ना किसानों की 92 फीसदी बकाया राशि चुकाई जा चुकी है. ये किसी भी सुगर सीज़न में दी गयी सबसे ज़्यादा राशि है. उत्तर प्रदेश में ही साल 2017 में गन्ना किसानों की बकाया राशि 10661 करोड़ रुपये थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में मौजूदा बकाया राशि 3895 करोड़ रुपये है."

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2020-21 में गन्ने के उत्पादन में बीस फीसदी की बढ़त देखी गयी है जिससे इस साल 71 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ है.

उत्तर प्रदेश की बात करते हुए गोयल ने बताया कि यूपी में प्रति हैक्टेयर गन्ने का उत्पादन साल 2016-17 के 72.38 टन से बढ़कर 2020-21 में 81.50 टन हो गया है.


feature-top