भारत सरकार अमेरिका से ख़रीद सकती है 30 ड्रोेन, कीमत होगी 22 हज़ार करोड़

feature-top

भारत सरकार इस वित्तीय वर्ष में अमेरिका से 30 प्रीडेटर ड्रोन ख़रीद सकती है जिनकी कीमत लगभग 22 हज़ार करोड़ रुपये होगी.

स्थानिय समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

इसके साथ ही बताया है कि हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइल से लैस एमक्यू 9बी लॉन्ग इंड्यूरेंस ड्रोन ख़रीदने का प्रस्ताव अगले कुछ हफ़्तों में रक्षा ख़रीद परिषद (डिफेंस एक्युज़िशन काउंसिल) में पास हो सकता है जिसके बाद वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सुरक्षा मामलों से जुड़ी कैबिनेट समिति के समक्ष रखा जाएगा.

बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को भारतीय नौ सेना की ओर से बढ़ाया गया था और तीनों सेनाओं को दस – दस ड्रोन मिलेंगे.

वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ़, वाइस एडमिरल सतीश नामदेव घोरमेड ने कहा है कि इस प्रस्ताव को रक्षा ख़रीद परिषद के सामने जल्द ही रखा जाएगा.

अमेरिकी कंपनी जनरल एटोमिक्स द्वारा बनाए गए ये ड्रोन रिमोट लोकेशन से चलाए किए जा सकते थे.

इसके साथ ही ये ड्रोन लगभग 35 घंटे तक हवा में रह सकते हैं.

इन्हें निगरानी करने, टोही अभियानों, ख़ुफिया जानकारी हासिल करने और दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.


feature-top