नक्सलियों को आर्म्स देने के आरोप मे सीआरपीएफ का एक जवान गिरफ्तार

feature-top

झारखंड एटीएस ने जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान को रांची से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पकड़ा गया जवान अपराधियों और नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई करता था.उसके कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. भाकपा (माओवादी) के नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी का असर अब सूबे में दिखने लगा है. झारखण्ड एटीएस ने इसी कड़ी में नक्सलियों को आर्म्स और गोला बारूद सप्लाई करने वाले एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है, वो सप्लायर और कोई नहीं बल्कि सीआरपीएफ का एक जवान है, जो नक्सलियों को आर्म्स देता था.

आरोपी जवान की पहचान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा के रूप में हुई है. उसे अब कानून का रक्षक नहीं बल्कि भक्षक कहा जा रहा है. क्योंकि वो नक्सलियों को आर्म्स सप्लाई करने में अहम भूमिका निभाता था. उसके साथ दो सिविलयन ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा सीआरपीएफ की 182 बटालियन के साथ पुलवामा में तैनात था. हालांकि वो 4 माह से फरार चल रहा था. 2017 से वह पुलवामा में तैनात था. इससे पहले अविनाश लातेहार मे भी तैनात रहा था.


feature-top