म्यांमार: आंग सान सू ची के खिलाफ़ सैनिक शासन ने दायर किए नए अभियोग

feature-top

म्यांमार के सैनिक शासन ने सत्ता से हटाई गई नेता आंग सान सू ची के खिलाफ़ नए अभियोग दायर किए हैं.

सैनिक शासन का कहना है कि सू ची ने पिछले साल के चुनाव में धांधली की थी..

हालांकि इस बारे में किसी तरह का ब्योरा विस्तार से नहीं दिया गया है.

पूर्व नेता पहले से ही जेल में हैं और उनपर राजद्रोह और भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाए गए हैं.

सू ची को दशकों की जेल की सज़ा हो सकती है.

एक स्वतंत्र समूह जिसने चुनावों पर नजर रखी थी, उसका कहना है चुनाव में लोगों का मत खुलकर सामने आया था. सरकार ने अलग से मीडियासे ये भी कहा कि वो मानवधिकार समूहों को देश में प्रवेश नहीं देगी.


feature-top