यूरोप में गैस की क़ीमतें लगातार क्यों बढ़ रही हैं?

feature-top

यूरोप में गैस की कीमतों में 10 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इससे पहले जर्मनी में अधिकारियों ने बाल्टिक सागर से होकर गुज़रनेवाली नॉर्ड स्ट्रीम की दो विवादित गैस पाइपलाइन परियोजनाओं को दी गई मंज़ूरी को रद्द कर दिया था.

नियामकों का कहना है कि मंज़ूरी तभी मिलेगी जब स्विट्ज़रलैंड में मौजूद कंपनी जर्मनी में भी नई कंपनी स्थापित करेगी.

उनके अनुसार ऐसा करना जर्मनी में अनिवार्य है. पाइपलाइन का काम इस साल की शुरुआत में पूरा हुआ था और इसके पूरे होने के बाद रूस से यूरोप भेजी जानेवाली गैस की मात्रा दोगुनी हो जानी थी.

लेकिन पाइपलाइन से सप्लाई तबतक शुरू नहीं हो सकती है जबतक जर्मनी इसे मंज़ूरी न दे.

इसे यूरोपीय संघ की मंज़ूरी भी हासिल करनी होगी.

नॉर्ड स्ट्रीम टू यूक्रेन जैसे देशों को बाइपास करती हुई यूरोप पहुंचती है.

आलोचकों का कहना है कि इससे यूरोपीय संघ की रूस पर निर्भरता बढ़ जाएगी.


feature-top