भारत को रूस से मिलने वाले S-400 सिस्टम की क्यों है इतनी चर्चा

feature-top

रूस ने भारत को एस-400 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी समय से पहले शुरू कर दी है. रूस की हथियार निर्माता कंपनी रोसोबोरोन एक्सपोर्ट के प्रमुख अलेक्ज़ेंडर मिखयेव ने सोमवार को ये जानकारी दी.

रूस की न्यूज़ एजेंसी तास के मुताबिक़ मिखयेव ने ये जानकारी दुबई में चल रहे एयर शो 2021 में दी. उन्होंने कहा- ''क्राफ़्ट का शिपमेंट तय समय से पहले शुरू हो गया है."

उन्होंने बताया कि भारतीय विशेषज्ञों को रूस पहले ही एस-400 सिस्टम चलाने के लिए प्रशिक्षित कर चुका है.


feature-top