इकोनॉमी में तेज रिकवरी, UBS ने FY22 के लिए GDP अनुमान 8.9% से बढ़ाकर 9.5% किया

feature-top
स्विस ब्रोकरेज UBS सिक्योरिटीज ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने GDP अनुमान को बढ़ाकर 9.5% कर दिया है। सितंबर में UBS ने 8.9% ग्रोथ का अनुमान लगाया था। UBS ने इंडियन इकोनॉमी में उम्मीद से ज्यादा तेज रिकवरी और कंज्यूमर के बढ़ते भरोसे को देखते हुए ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया है। UBS ने FY23 में इकोनॉमी के 7.7% की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान जताया है, लेकिन FY24 में यह कम होकर 6% पर आ सकती है।
feature-top