पाकिस्तान: कट्टरपंथी इस्लामी नेता साद हुसैन रिज़वी को सरकार ने किया आज़ाद

feature-top

कई सप्ताह से जारी विरोध प्रदर्शनों और तनाव को ख़त्म करने के लिए तहरीक-ए-लब्बैक के साथ हुए समझौते के बाद पाकिस्तान ने कट्टरपंथी इस्लामी नेता साद हुसैन रिज़वी को रिहा कर दिया है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चरमपंथियों की वॉचलिस्ट से नाम हटाए जाने के बाद साज रिज़वी को लाहौर की जेल से आज़ाद कर दिया गया है. साद रिज़वी का तहरीक-ए-लब्बैक के मुख्यालय में उनके समर्थकों ने स्वागत किया है.

 इस साल अप्रैल में तहरीक-ए-लब्बैक द्वारा आयोजित सरकार विरोधी प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद साद रिज़वी और उनके कई समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान हुई हिंसा में एक पुलिसकर्मी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार दिया था.

रिज़वी की गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्सों में तनाव बढ़ गया था और उनकी रिहाई की मांग तूल पकड़ने लगी थी.

पुलिस ने साद रिज़वी समेत तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कई नेताओं के ख़िलाफ़ आतंकवादरोधी क़ानून के तहत मुकद़मा भी दर्ज किया था.


feature-top