फ़िलीपींस का चीन ने रोका रास्ता, अमेरिका ने चेताया

feature-top

दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के आमने-सामने आने के बाद अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है

अमेरिका ने कहा है कि यदि क्षेत्रीय शांति को कोई ख़तरा पहुंचता है तो वह फिलीपींस का साथ देगा.

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में कहा है कि चीन को फिलीपींस के एक्सक्लुसिव इकोनॉमिक ज़ोन में फ़िलीपींस की क़ानूनन गतिविधियों में कोई दख़ल नहीं देना चाहिए.

गुरुवार को दक्षिण चीन सागर के एक फ़िलीपींस के नियंत्रण वाले अटॉल की तरफ़ जा रही फ़िलीपींस की नौकाओं को चीन के तटरक्षकों के तीन जहाज़ों के दल ने रोका था और उनके खिलाफ़ पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया था. फ़िलीपंस ने इस घटना की सख़्त शब्दों में आलोचना की है.

अमेरिका की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका ये मानता है कि दक्षिण चीन सागर में चीन की विस्तारवादी नीति और आक्रामक गतिविधियां क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं.

ये घटना ऐसे समय हुई है जब हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तीन घंटे लंबी वीडियो कॉल पर कई मुद्दों पर चर्चा की है.


feature-top