बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के साथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा का समापन

feature-top

पवित्र बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शनिवार की शाम को आने वाली सर्दियों के मद्देनज़र बंद कर दिए गए हैं.

देवस्थानम बोर्ट के एक अधिकारी ने मीडीया को बताया कि रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदिरी ने मंदिर का द्वार बंद किए जाने से पहले दिन भर किए जाने वाला अनुष्ठान सम्पन्न किया और ठीक शाम 6.45 बजे कपाट बंद कर दिए गए.

उन्होंने बताया कि शनिवार को समापन समारोह देखने के लिए मंदिर में चार हज़ार से अधिक तीर्थयात्री मौजूद थे.

इस वर्ष कुल 1,97,056 तीर्थयात्रियों ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए.

उत्तराखंड के चारधामों में से केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट पहले ही बंद किए जा चुके हैं. बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही इस वर्ष के उत्तराखंड चारधाम यात्रा का समापन भी हो गया.

अगले छह माह तक भगवान बद्रीनाथ की पूजा पांडुकेश्वर और जोशीमठ में संपन्न होगी.

इस वर्ष कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण चारधाम यात्रा देर से सितंबर के महीने में शुरू हुई थी. 18 सितंबर से शनिवार तक इन चारधामों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 5,06,240 रही.


feature-top