भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से मिली 3.15 करोड़ की हेरोइन

feature-top
भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) पर हेरोइन की खेप मिली है। इस खेप को पकड़ने में कस्टम विभाग के स्निफर डॉग ने मदद की है। BSF ने खेप को जब्त करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल यह खेप ICP के अंदर कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। पकड़ी गई खेप की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 3.15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कस्टम विभाग का स्निफर डॉग ICP पर रुटीन चैकिंग पर था। इसी दौरान उसे एक काला पैकेट मिला और वह उसे सूंघने के बाद अपने हैंडलर की तरफ देख भौंकने लगा।
feature-top