अमेरिका ने लोकतंत्र पर समिट के लिए 110 देशों को बुलाया

feature-top
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोकतंत्र पर वर्चुअल समिट बुलाई है। 9-10 दिसंबर तक चलने वाले में समिट में करीब 110 देशों शामिल होंगे। इसमें चीन को आमंत्रित नहीं किया गया है, जबकि ताइवान को बुलाए जाने की खबर है। नाटो का सदस्य देश तुर्की भी इस लिस्ट से गायब है। अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर पोस्ट की गई सूची के अनुसार, फाइनल लिस्ट में रूस को छोड़ दिया गया है, जबकि दक्षिण एशिया क्षेत्र में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका को बाहर कर दिया गया है।
feature-top