SCO काउंसिल की बैठक आज

feature-top

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के काउंसिल (हेड्स ऑफ गवर्नमेंट्स) की बैठक वर्चुअल तरीके से नूर-सुल्तान में आज होगी। भारत की तरफ से इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कजाकिस्तान की चेयरमैनशिप में हो रही SCO काउंसिल की इस 20वीं बैठक में अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की जाएगी। साथ ही रीजनल इश्यूज पर भी बात की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, SCO-CHG में रीजनल इश्यूज पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस दौरान चीन का नाम लिए बिना हालिया दिनों में भारतीय सीमा में उसकी तरफ से किए अतिक्रमण का मुद्दा उठा सकते हैं। शंघाई में साल 2001 में गठित किए गए SCO की CHG बैठक साल में एक बार होती है और आमतौर पर इसका एजेंडा ब्लॉक के व्यापार और आर्थिक मुद्दों पर फोकस करना होता है। साथ ही इस बैठक में संगठन का सालाना बजट भी मंजूर किया जाता है। SCO में रूस, चीन, भारत, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान समेत कई अन्य देश भी मेंबर हैं।


feature-top