अपनी मां की मौत के बाद समीर वानखेड़े ने धर्म को लेकर किया फर्जीवाड़ा'

feature-top
महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक द्वारा NCB के जोनल डायरेक्टर पर लगाए आरोपों का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को मलिक ने समीर वानखेड़े की मां जाहिदा के डेथ सर्टीफिकेट सांझा किए हैं। इस सर्टिफिकेट के जरिए नवाब मलिक यह दावा कर रहें हैं कि, जाहिदा को ओशिवारा के कब्रिस्तान में दफ्नाया गया था। जाहिदा की मौत के बाद वानखेड़े परिवार ने दो डेथ सर्टिफिकेट बनाए थे। पहले सर्टीफिकेट में समीर वानखेड़े की मां का धर्म हिंदू लिखा है और दूसरे में जाहिदा का धर्म मुस्लिम लिखा गया है। मलिक ने जो सर्टिफिकेट जारी किया है उसमें लिखा गया है कि जाहिदा की मौत 16 अप्रैल 2015 को हुई थी।
feature-top