यूपी-बिहार और उत्तराखंड के 30 नगरों में नदी-शहर गठबंधन का आगाज, नदी संवेदी विकास के लिए नदी शहर गठबंधन की शुरुआत

feature-top

जल शक्ति मंत्रालय ने गुरुवार को नदी शहर गठबंधन की शुरुआत की है। इसमें देश भर के 30 शहरों को शामिल किया गया है। इन सभी ने एक संयुक्त मसौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। गठबंधन का मकसद शहरों की नदियों का विकास करना है।

यह शहर नगर स्वच्छता, नदी संरक्षण, जल से जुड़े मुद्दों सहित अन्य विषयों पर एक दूसरे का अनुभव साझा करेंगे। उससे सीखेंगे तथा प्रगतिशील कार्य योजना पर काम करेंगे। कार्यक्रम में कानपुर का शहरी नदी योजना प्रबंधन स्वीकार किया गया है। इस तरह की योजना बनाने वाला कानपुर पहला शहर है।


feature-top