विदेश से आए छह यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए

feature-top

भारत सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि बुधवार को विदेशों से आने वाले छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संभावित ख़तरे वाले देशों से भारत पहुंचे 11 उड़ानों के 3,476 लोगों की जांच की गई.

पॉजिटिव पाए गए लोगों के सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है.

केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं जो बुधवार से ही लागू हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया है, "लखनऊ को छोड़ कर देश के अन्य हवाई अड्डों पर दोपहर चार बजे तक 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने उतरी जिनमें 3,476 यात्री थे."

"सभी यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट की गई जिसमें 6 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं."

"इन सभी छह यात्रियों के को INSACOG प्रयोगशाला भेज दिया गया है जहां इनकी पूरी जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी."


feature-top