विकास के नाम पर शहर के गली-मोहल्लों में खुदी रायपुर की सड़कें अब चलने के लायक नहीं

feature-top

अमृत योजना रायपुर शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। ऐसा जिम्मेदारों की कार्यशैली के कारण हो रहा है। इस योजना का लाभ कब मिलेगा इस बात को किसी को पता नहीं लेकिन मौजूदा समय में शहर की सड़कों की दशा बदतर हो गई है। विकास के नाम पर शहर के गली-मोहल्लों में खुदी हो रही है, रायपुर की सड़कें अब चलने के लायक नहीं रही

 शायद ही कोई गली मुहल्ला, शहर की मुख्य सड़क हो जो खुदी न पड़ी हो। दो पहिया वाहन चालक, पैदल निकलने वाले लोग गिरते पड़ते हैं। खुदी सड़कों से उठने वाली धूल लोगों के घरों को तो गंदा कर रही रही है साथ ही स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाल रहा है। शहर के सुभाष स्टेडियम ,मोतीबाग पार्क के सामने की सड़क की दशा बहुत खराब है। राहगीर इस दंश को झेलते झेलते तंग आ चुके हैं।

babuaa.com टीम ने लोगो से बात की 

१) सरीता वर्मा कहती है सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि बच्चों को निकलने में भी दिक्कत आ रही है। रोड तो खोद दी गई है, पर मरम्मत अभी तक नहीं कराई गई।

२) रमेश(दुकानदार) ने कहना है कि सड़क की खुदाई से अब हम लोगों के यहां ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। सारा दिन इसी तरह बैठकर ग्राहक के आने का इंतजार करते रहते हैं। 

३) हरवीलास पाठक ने कहा कि जर्जर सड़क की वजह से हादसे भी हो रहे हैं।


feature-top